गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जुआ खेलने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिये थे।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना करनैलगंज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर कस्बा करनैलगंज से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल-430 रुपये नगद एवं ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना करनैलगंज में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. गुड्डू कश्यप पुत्र श्यामबिहारी नि0 रोशीपुरवा मौजा परसागोडरी थाना करनैलंगज जनपद गोण्डा।
02. अर्जुन कोरी पुत्र निर्मोही नि0 रोशीपुरवा मौजा परसागोडरी थाना करनैलंगज जनपद गोण्डा।
03. शिवम तिवारी पुत्र पवन कुमार तिवारी नि0 रोशीपुरवा मौजा परसागोडरी थाना करनैलंगज जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0- 349/21, धारा 13 जुआ अधिनियम थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा।
गिरफ्तारकर्ता टीम-
01. उ0नि0 महिमानाथ उपाध्याय मय टीम।
Tags
Gonda