अवैध शराब व शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

गोण्डा -  पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-17 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।

2 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोण्डा के थाना मोतीगंज पुलिस ने 01, थाना परसपुर पुलिस ने 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया गया। 

अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-

1. थाना वजीरगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. मायाराम पुत्र हीरालाल नि0 ग्राम खिरिया थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-322/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

2. थाना उमरीबेगमगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. लक्ष्मी नरायन पुत्र राजदत्त नि0 मन्नीपुरवा मंगुरा बाजार थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 149/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

3. थाना इटियाथोक द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. प्रमिला उर्फ शांति पत्नी मेहीलाल नि0 बसन्तपुर राजा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मु0अ0सं0-324/21, धारा 60/60(2) आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

4. थाना परसपुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. कैलाश यादव पुत्र लाले यादव नि0 सुनौली मोहम्मदपुर थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-255/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

5. थाना कटराबाजार द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. श्रीनेवाज पुत्र छोटेलाल नि0 बेलेपुरवा मौजा अशोकपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 323/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

6. थाना छपिया द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. दीपू उर्फ दीपचन्द्र पुत्र राजेश्वरी प्रसाद नि0 ग्राम मनसुखपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-262/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

7. थाना मनकापुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. विजय कुमार चौहान पुत्र नंगा चौहान नि0 ग्राम पाण्डे पुरवा बक्सरा आज्ञाराम थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-280/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form