गोण्डा- सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज डॉ0 राकेश सिंह ने थाना इटियाथोक का वार्षिक निरीक्षण किया। वार्षिक निरीक्षण से पूर्व पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज ने थाना इटियाथोक पहुंच कर गार्द की सलामी ली तत्पश्चात भोजनालय, आवास, थाना परिसर, थाना कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज ने थाना परिसर को साफ सुथरा रखने, कार्यालय में सफाई के साथ रिकार्डो को अद्यावधिक रखने, भोजनालय में पोषण युक्त भोजन तैयार करने, शस्त्रागार में शस्त्रों को नियमित साफ-सफाई करने, मिशन शक्ति कक्ष/महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मी को आने वाली महिला फरियादियों की समस्या को सहानुभूतिपूर्वक सुनकर उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज व पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने थाना इटियाथोक परिसर में वृक्षारोपण किया। पुलिस महानिरीक्षक ने ग्राम प्रहरियों के साथ संवाद स्थापित कर उनका कुशलक्षेम पूछा तथा उन्हें अपराधियों से संबंधित सूचनाओं से प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराने तथा अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। पुलिस महानिरीक्षक ने थाने पर उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की तथा आरक्षियों की बीट बुक चेक कर समस्त प्रविष्ठियां बीट बुक में अंकित करने एवं HS की निगरानी,बैंकों व प्रतिष्ठानों की सुरक्षा क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। उपस्थित महिला पुलिसकर्मियों को मिशन शक्ति3.0 के तहत कस्बा, ग्रामीण क्षेत्र व स्कूलों में जाकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा,सम्मान व स्वावलंबन के प्रति जागरूक करने एवं हेल्पलाइन नंबर 1090 1098 1076 181 112 इत्यादि के बारे में जानकारी देने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक संजय दुबे व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags
Gonda