करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर कोटहना गाँव मे मार्ग अवरुद्ध होने से नाराज ग्रामीण तहसील पहुँचकर तहसील गेट के सामने धरने पर बैठ गये। काफी देर बाद आये तहसीलदार को ग्रामीणों ने गांव के दबंगों द्वारा चकमार्ग पर आवागमन रोके जाने सम्बंधित शिकायती प्रार्थना पत्र तहसीलदार को दिया । बता दें कि मामले को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर गेट पर गांव के एक दिव्यांग के नेतृत्व में गांंव से आई भारी संख्या में महिलाएं इकट्ठा हो गई और अधिकारियों से मिलने की ज़िद करने लगी, वहीं अधिवक्ताओं के आन्दोलन के मद्देनजर लगाए गये सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें अंदर नही जाने दिया गया बल्कि गेट पर ही रोक लिया गया। वे लोग वहीं जमीन पर बैठ गई और अधिकारियों से मिलने की मांग करने लगी। महिलाओं का शोर सुनकर कुछ देर बाद तहसीलदार ने वहाँ पहुंचकर उनका प्रार्थना पत्र लिया और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया । ग्रामीणों का कहना है कि गांव के जानकी पुत्र मतई, बृजलाल,राकेश पुत्र बाबादीन व रामशंकर पुत्र जानकी ने चकमार्ग संख्या 514 पर अवैध कब्जा कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया है। मंगलवार की सुबह गांव के पटमेश्वरी की पुत्री रोली विद्यालय जा रही थी तभी इन लोगों ने घात लगाकर उसे कीचड़ में गिरा दिया और भद्दी भद्दी गालियां दी,ग्रामीणों ने मांग की है कि दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये और मार्ग से अवैध कब्जे को हटवा कर ग्रामीणों का रास्ता बहाल कराया जाये। मामले में तहसीलदार राजीव मोहन सक्सेना ने बताया कि मामले में जांच कराकर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।प्रार्थना पत्र पर पटमेश्वरी रूबी,रोली,काजल,अंजली व पूजा सहित कई महिलाओं के हस्ताक्षर हैं।
Tags
Gonda