अध्यापक का क्रूर रूप आया सामने,टीचर की पिटाई से फटा छात्र के कान का पर्दा,एफआईआर की मांग

करनैलगंज-गोण्डा - विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है लेकिन उसी विद्यालय के शिक्षक ने गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार तार कर दिया।आरोप है कि  विनर्स एकेडमी चकरौत स्कूल में कक्षा छह के छात्र को शिक्षक ने ऐसा थप्पड़ जड़ा कि उसके कान का पर्दा फट गया। बच्चे का इलाज कई दिन तक अस्पताल में चला, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके कान का पर्दा फट गया है। और बच्चे को सुनने में समस्या उत्पन्न हो रही हैं। बच्चों को देश का भविष्य कहा जाता है लेकिन विनर्स एकेडमी के शिक्षक मोहम्मद आलम ने एक बच्चे को ऐसा मारा की बच्चे के कान का पर्दा फट गया। बच्चे के भाई ने आरोपी शिक्षक मो आलम विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि करनैलगंज तहसील क्षेत्र शीसामऊ बरईन पुरवा निवासी मंजीत जैसवाल चकरौत स्थित विनर्स एकेडमी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करता था। बच्चे के परिजनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसके परिजन कुछ माह की फ़ीस नही जमा कर सके। स्कूल के शिक्षक ने उससे कक्षा से बाहर खड़ा कर दिया। बच्चे की गलती बस इतनी थी कि वह शिक्षक बिना बताये वह कक्षा में जाकर बैठ गया इस पर शिक्षक मो० आलम बच्चे को ऐसा मारा की उसके कान में चोट लग गयी। बच्चे के भाई का आरोप है कि बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर गये तो बताया गया कि उसके कान का पर्दा फट गया है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form