गोण्डा - प्रदेश सरकार के कार्यकाल के स्वर्णिम साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने जनपद पहुंचकर सरकार द्वारा प्रदेश व जनपद में कराए गए विकास कार्यों एवं जनकल्याणारी योजनाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
जिला पंचायत सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रभारी मंत्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार के चार साल छः माह पूर्ण हो रहेे हैं। इन साढ़े चार वर्षों में सरकार ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है और तमाम विकासपरक व जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है। हमारी सरकार ने सड़क, सुरक्षा, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, स्वच्छता, रोजगार सृजन सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उल्लेखनीय कार्य करते हुए विकास का नया आयाम स्थापित किया है। अब हमारा प्रदेश बीमारू प्रदेश नहीं बल्कि विकसित प्रदेश के रूप में स्थापित हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान जब पूरी दुनिया तबाह हो रही थी उस समय मुख्यमंत्री के कोविड प्रबन्धन की प्रशंसा पूरे विश्व में हुई है और उ0प्र0 दुनिया का सबसे अधिक कोविड वैक्सीनेशन कराने वाला राज्य बन सका है। उन्होंने कहा कि कोविड संकट के दौरान हामरी सरकार ने किसी भी व्यक्ति को भूखे नहीं मरने दिया।
जनपद गोण्डा के चहुंमुखी विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इन साढ़े चार साल में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि जनपद में 50 हजार से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है। 2 लाख 41 हजार लोगो का गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है। कार्ड धारकों ने गोल्डन कार्ड के माध्यम से लगभग 11 करोड़ रूपया का मुफ्त इलाज कराया है। जनपद के पांच वनटांगिया गावों को मुख्य धारा से जोड़ते हुए आवास, शौचालय, पेंशन, बिजली सहित सभी योजनाओं से अच्छादित किया गया। जनपद में 1530 कि0मी0 कुल लम्बाई की 402 सड़कों का निर्माण कराया गया है। वर्तमान में जिले में 321 कि0मी0 सड़क का निर्माण चल रहा है। जनपद में 22 पुलों का निर्माण लंक्षित है। जिसमें से 04 पुलों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा गढ्ढा मुक्त योजना के तहत लगभग 2 हजार कि0मी0 कुल लम्बाई की सड़कों को गढ्ढा मुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि 19859 लाख की लागत से मुख्यमंत्री की घोषणा से कार्य कराया जा रहा है। इसी प्रकार सौभाग्य योजना के तहत लगभग 4 लाख उपभोक्ताओं के घर-घर विद्युत कनेक्शन दिया गया है तथा 05 अद्द 33/11 केवी और 02 अद्द 132 केवी विद्युत उपकेंद्रों का निर्माण कराया गया। लोगों को शुद्व पेयजल मुहैया कराये जाने के लिए 165 पेयजल परियोजना संचालित है एवं स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत जनपद में अब तक 5 लाख 6 सौ 28 शौचालय का निर्माण कराया गया। गरीबों को रहने के लिए सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी) के तहत जिले के 41 हजार 852 व 4 हजार 773 लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ दिया गया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 2266 आवास दिये गये है।
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 6 लाख 4 हजार राशन कार्ड धारकों को कोविड महामारी के दौरान नि शुल्क खाद्यान्न मुहैया कराया गया एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अभी भी कार्डधारकों को अतिरिक्त राशन मुहैया कराया जा रहा है। श्रमिकों के उत्थान के लिए जनपद में 1 लाख पांच हजार श्रमिको का पंजीकरण किया गया है। कौशल विकास मिशन के तहत विगत साढ़े चार वर्षों में 5 हजार 809 लोगो को प्रशिक्षण दिया गया है। एक हजार 505 प्रशिक्षित लोगो को रोजगार मुहैया कराया गया। उन्होंने विगत साढ़े चार वर्षो में एक करोड़ 50 लाख पौधों का रोपण किया गया। प्रधानमंत्री राजेगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वः रोजगार कार्यक्रम तथा ओ0डी0 ओ0पी0 के तहत जनपद में 415 लोगो को उद्यम स्थापना हेतु ऋण मुहैया कराया गया। 27 हजार 129 पात्र श्रमिकों के खाते में 33 करोड़ 25 लाख 56 हजार रूपये की धनराशि आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से भेजी गयी है। वृद्वावस्था पेंशन योजना के तहत 1 लाख 26 हजार 414 वृद्वजनों को लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत 1 हजार 183 गरीब कन्याओं के हाथ पीले कराने हेतु विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। 225 जोड़ो का विवाह जल्द ही कराया जायेगा। उज्जवला योजना के तहत 2 लाख 66 हजार 518 लोगों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया। जनपद में जन धन योजना के तहत अब तक 10 लाख 93 हजार 809 लोगों के खाते खुलवाए गये। कोरोना महामारी के दौरान उ0प्रदेश सरकार द्वारा किए प्रभावी कार्यों की प्रशंसा विश्व पटल पर हुई है। अकेले गोण्डा में अब तक 16 लाख 28 हजार लोगो को कोविड का टीकाकरण कराया जा चुका है। जिसमें 13 लाख 65 हजार लोगों को प्रथम डोज व 2 लाख 63 हजार लोगों को द्वितीय डोज का टीकाकरण हो चुका है। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मेडिकल कालेज का निर्माण शुरू हो गया है। जिला अस्पताल में कोविड 160 बेड का बेन्टीलेटर युक्त हास्पिटल क्रियाशील है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध कराये गये है। जिला अस्पताल, महिला अस्पताल व सीएचसी काजीदेवर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराया गया है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए जिला अस्पताल में पिकोवार्ड तैयार है।
सरकारी स्कूलों की सूरत बदलने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशन में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 1 हजार 116 विद्यालयों का मरम्मत व निर्माण कार्य, 2 हजार 472 विद्यालयों में विद्युत संयोजन, 331 विद्यालयों में समरसेबुल पम्प तथा 864 विद्यालयों में रनिंग वाटर की व्यवस्था करायी गयी। रोजगार सृजन एवं स्वावलंबन के अंतर्गत जिले में अब तक 5 हजार 586 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है। प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार कार्य प्रारम्भ करने के लिए रिवालविंग फंड मुहैया कराया गया है। निर्माण कार्यों का ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा कि 5 करोड़ से अधिक अन्य निर्माण कार्य , वर्तमान वित्तीय वर्ष मेें 5 करोड़ से अधिक की 14 परियोजनायें निर्माणाधीन है। जिसकी स्वीकृत लागत 586.607 करोड़़ है। सांसद निधि गोण्डा के अन्तर्गत 1449.123 लाख की लागत से 216 निर्माण कार्य कराये गये है तथा संासद निधि कैसरगंज के अन्तर्गत 1630.889 लाख की लागत से 144 निर्माण कार्य कराये गये है। इसी प्रकार विधायक निधियों से माननीय विधायकों के सहयोग से विधायक निधि मेहनौन के अन्तर्गत 788.57900 लाख की लागत से 88 निर्माण कार्य पुलिया, नाला, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, सी0सी0, ऑक्सीजन प्लांट, विद्यालय आदि में कराये गये है, विधायक निधि गोण्डा के अन्तर्गत 552.70500 लाख की लागत से 57 निर्माण कार्य पुलिया, नाला, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, सी0सी0, ऑक्सीजन प्लांट, विद्यालय आदि में कराये गये है, विधायक निधि कटरा बाजार के अन्तर्गत 573.74000 लाख की लागत से 81 निर्माण कार्य पुलिया, नाला, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, सी0सी0, ऑक्सीजन प्लांट, विद्यालय आदि में कराये गये है, विधायक निधि कर्नलगंज के अन्तर्गत 586.20100 लाख की लागत से 114 निर्माण कार्य पुलिया, नाला, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, सी0सी0, ऑक्सीजन प्लांट, एम्बुलेंस, विद्यालय आदि में कराये गये है।, विधायक निधि तरबगंज के अन्तर्गत 746.09600 लाख की लागत से 84 निर्माण कार्य पुलिया, नाला, खडंजा, इंटरलॉकिंग, सी0सी0, ऑक्सीजन प्लांट, विद्यालय आदि में कराये गये हैं, विधायक निधि मनकापुर के अन्तर्गत 729.96300 लाख की लागत से 55 निर्माण कार्य पुलिया, नाला, खडंजा, इण्टरलाॅकिंग, सी0सी0, आक्सीजन प्लांट, विद्यालय आदि में कराये गये है, विधायक निधि गौरा के अन्तर्गत 594.18300 लाख की लागत से 105 निर्माण कार्य पुलिया, नाला, खडंजा, इण्टरलाॅकिंग, सी0सी0, लेपन कार्य, आक्सीजन प्लांट आदि में कराये गये है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा जनपद वासियों को मत्स्य पालन योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना, आई0सी0डी0एस0 योजना, अटल आवासीय विद्यालय, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, दिव्यांग भरण-पोषण योजना, छात्रवृत्त योजना, परिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जनधन योजना, अंत्येष्टि विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार योजना, उज्जवला योजना, त्वरित आर्थिक विकास योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित तमाम जन कल्याणकारी एवं विकास परक योजना में जनपद में संचालित है। प्रदेश सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के जिले में चौमुखी विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा जन कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने का कार्य किया जाता रहेगा।
इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र, जनपद प्रभारी/एमएलसी अवनीश सिंह, विधायक कटरा बावन सिंह, सदर प्रतीक भूषण सिंह, मेहनौन विनय द्विवेदी, तरबगंज प्रेम नरायन पाण्डेय, गौरा प्रभात वर्मा, जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप बमबम, पूर्व अध्यक्ष सूर्य नरायन तिवारी, डीएम मार्कण्डेय शाही, एसपी संतोष कुमार मिश्रा, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, संजीव सिंह, दीपक अग्रवाल, राजेश चन्दानी सहित अन्य अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
98 मृतक आश्रितों को विभिन्न देयकों के रूप में साढ़े आठ करोड़ धनराशि का किया गया भुगतान
प्रदेश सरकार के कार्यकाल के साढ़े चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिला पंचायत सभागार जनपद के मा0 प्रभारी मंत्री व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से दिवंगत 36 कर्मियों के परिजनों को 30-30 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि देने के साथ ही उनके विभिन्न देयकों के साथ ही उनके वैधानिक वारिसान को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर कोविड व नान कोविड मृतकों के 98 आश्रितों को मृतक आश्रित कोटे से नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र पाने वालों में लोक निर्माण विभाग के 08,बेसिक शिक्षा के 46, पंचायतीराज विभाग के 11, ग्राम्य विकास विभाग के 06, माध्यमिक शिक्षा के 13, पशुपालन के 05, कृषि विभाग के 02, कार्यक्रम विभाग के 2, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के 01, जल निगम के 02 तथा भूमि संरक्षण विभाग के 01 मृतक कर्मियों के कुल 98 परिजन शामिल हैं।
Tags
Gonda