जूनियर हाई स्कूल पू.मा.शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न,शिक्षकों की समस्याओं पर हुई चर्चा

गोण्डा - जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ गोण्डा द्वारा आहूत बैठक कम्पोजिट विद्यालय महराजगंज नगर क्षेत्र गोण्डा के परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह ने किया ।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए देवीपाटन मण्डल अध्यक्ष  वीर विक्रम सिंह ने शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हए कहा कि सेवानिवृत शिक्षक सम्बन्धी भुगतान,और लेखा पर्ची दिलाने के बारे में बात कही। 
 जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के पश्चात बन्द पड़े जूनियर हाईस्कूल व अध्यापक विहीन विद्यालयों को पदोन्नति से भरने हेतु वरिष्ठता सूची  बनाये जाने की मांग की।  कार्यालय स्तर पर लंबित अनुचर साथियों के  चयन वेतनमान,  जनपद के अंदर स्थानांतरण एवं पारस्परिक स्थानांतरण पर चर्चा की। महामंत्री अजीत तिवारी ने संगठन के विस्तार हेतु सदस्यता शुल्क पर जोर देते हुए कहा कि हम सभी शिक्षकों को एकजुट होकर रहना होगा।
जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने मांग की मानव संपदा पोर्टल पर बाल्य देखभाल, चिकित्सीय अवकाश से संबंधित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता की जाएगी।
बैठक को तोताराम पाण्डेय,देव प्रकाश ,जनार्दन प्रसाद पाण्डेय सालिक राम वर्मा, दिनेश सिंह संतोष पाण्डेय ,अमरेंद्र प्रताप सिंह,सुशील मिश्र  आदि ने सम्बोधित किया।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह , सुशील कुमार ,असगर अली, सुष्मा पाण्डेय ,राजेश मिश्रा,रवि तिवारी,आनन्द मिश्र, विमलेश बहादुर सिंह, अरविंद सिंह ,बृजेन्द्र सिंह,अजय शुक्ल,दिनेश सिंह, चंद्र किशोर वर्मा ,भगवान प्रसाद पाण्डेय,रूपेश पाण्डेय, चंद्रभान वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form