करनैलगंज/ गोंडा - सुबह हुई ट्रेन दुर्घटना में एक साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गयी तथा उसकी साइकिल भी कई टुकड़ो में टूटकर बिखर गयी। बताया गया कि गुरुवार की सुबह गोंडा- लखनऊ रेल खंड अंतर्गत हुजूरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ये हादसा उस समय हुआ जब रेलवे क्रासिंग बंद थी, इसी बीच साइकिल सवार एक व्यक्ति क्रॉसिंग पार करने का प्रयाश कर रहा था तब तक लखनऊ की तरफ से वैशाली एक्सप्रेस व गोण्डा की तरफ से मालगाड़ी आ गयी बीच में पहुँच चुका साइकिल सवार वैशाली ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गयी तथा उसकी साइकिल कई टुकड़ों में टूटकर विखर गयी। घटना के बाद स्थानीय रेलवे कर्मचारी पूरी तरह से संवेदनहीन बने रहे। दुर्घटना के दो घंटे से ज्यादा समय तक मृतक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे खुले में ही पड़ा रहा।मामले में स्टेशन मास्टर मोहम्मद फुरकान का कहना है कि सुबह 6:35 पर लोको पायलट द्वारा घटना की सूचना दी गई। आगे की कार्रवाई के लिये जीआरपी व आरपीएफ को सूचित कर दिया गया है। साइकिल सवार व्यक्त्ति् के स्थानीय होनेे की आशंका जताई जा रही है लेकिन खबर लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
Tags
Gonda