साइबर सेल ने पैसे वापस कराकर पीड़िता के चेहरे पर लौटाई मुस्कान,पीड़िता ने कहा धन्यवाद गोण्डा पुलिस

गोण्डा -  जिले में साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने साइबर सेल टीम गोंडा को पीड़ितों की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उनके साथ ठगी की गई राशि को वापस दिलाने के आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। ऐसे ही एक पीड़िता जीनत बानो निवासिनी मेवातियान गोण्डा ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा को अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में ऑनलाइन शोपिंग के पश्चात रिफंड हेतु गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च कर कॉल किया और सपोर्ट के नाम पर फ्रॉड द्वारा anydesk एप डाउनलोड करवा कर उसके खाते से रुपए निकालकर ठगी करने की शिकायत की थी | ठगी की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल साइबर सेल को जाँच सुपुर्द कर तत्काल कार्यवाही कर उसके रकम को वापस कराते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने का निर्देश दिया था। 
            इस निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर सेल ने फ्रॉड की गयी कुल धनराशि 10 हजार को सम्बंधित वॉलेट से संपर्क कर होल्ड कराते हुए पीड़िता के खाते में वापस करवाया। धोखाधड़ी की रकम मिलने एवं त्वरित कार्यवाही कराने पर पीड़िता द्वारा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा एवं साइबर सेल की सराहना करते हुए सहृदय धन्यवाद दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form