गोण्डा - बीते 15 अगस्त 2021 से चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन गैंगेस्टर’ के तहत पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने शातिर गिरोहबंध अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर गैंगेस्टर की कार्यवाही करने तथा उनकी गिरफ्तारी करने के निर्देश समस्त थाना प्रभारियो को दिया था। जिसके अन्तर्गत जनपद के विभिन्न थानों में गैंग बनाकर अपराध करने वाले शातिर व अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाहियां की गयी थी। आज मनकापुर पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले 02 अभ्यस्त गैंगेस्टर अपराधियों को ऑपरेशन गैंगेस्टर अभियान के अन्तर्गत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना मनकापुर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में 02 वांछित अभियुक्तों- 01. मासूक अली, 02. महेश कुमार को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपीगण अभ्यस्त अपराधी है जिनका एक संगठित गिरोह है जो अपने आर्थिक, भौतिक एवं दुनियाबी लाभ के लिए चोरी, नकबजनी व डीजल चोरी जैसे अपराधों में लिप्त है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. मासूक अली पुत्र शेर अली नि0 गुआएं लक्खारामपुर थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच।
02. महेश कुमार पुत्र कृपाराम नि0 अमडोहवा थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-216/21, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
Tags
Gonda