करनैलगंज/ गोंडा - करनैलगंज-आर्यनगर मार्ग पर एक पेट्रोल पम्प पर खड़ें ट्रक से डीजल चोरी का मामला सामने आया है,जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।फ़िलहाल चोरों के वाहन को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक करनैलगंज-आर्यनगर मार्ग स्थित गौरवा खुर्द के पास पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक से कुछ लोगो द्वारा डीजल चोरी कर ली गयी। जिस वाहन से आये लोगो ने चोरी की उसमे लिखा था "बाहुबली"ग्रामीणों ने चोरी के डीजल लदे जाइलो वाहन को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। लेकिन चोर मौका पाकर फरार हो गये। बताया गया कि ट्रक संख्या यूपी 36टी 2903 का चालक उदयराज रायबरेली से सीमेंट लादकर गोंडा जा रहा था। इसी दौरान भोर सुबह करीब तीन बजे वह आराम करने के लिये गौरवा खुर्द के पेट्रोल पंप पर रुका और वाहन खड़ा करके चालक सो गया। सुबह लगभग चार बजे शोरगुल सुनकर उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि सुबह टहलने और दौड़ने वाले तमाम लोगों ने एक जाइलो वाहन संख्या सीएच 01 एके 0331 को घेर रखा है। जिसपर बाहुबली लिखा था। ट्रक चालक ने जब अपनी डीजल की टंकी देखा तो उसके होश उड़ गये। टंकी से तेल निकाला गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाइलो वाहन में रखे जरीकेनों में भरे डीजल सहित वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जाइलो वाहन को कोतवाली ले आया गया है और ट्रक चालक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Tags
Gonda