शिक्षक समस्याओं को लेकर प्रभारी मन्त्री से मिला उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल

गोण्डा - रविवार को प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गोण्डा का एक प्रतिनिधि मंडल सर्किट हाउस मे मिलकर जनपद के शिक्षकों,शिक्षमित्रों,अनुदेशकों एवं रसोइयों से सम्बंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु ज्ञापन सौंप कर समस्याओं को अवगत कराया गया। प्रभारी मंत्री ने समस्यओं को यथाशीघ्र निस्तारित कराने का आश्वसन दिया।
अवगत कराया गया कि मृतक शिक्षक/ कर्मचारी  के पाल्यों की नियुक्ति से सम्बंधित पत्रावली कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के यहाँ नियुक्ति की प्रत्याशा में लंबित है। पेंशन ,बीमा आदि देयकों की पत्रावली वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा में लंबित है। जनपद में लगभग एक हजार शिक्षक जी0पी0एफ0से अच्छादित है सेवानिवृत्ति के अंतिम दिवस तक धनराशि की जानकारी नहीं रहती है जिससे विभागीय नियमानुसार लेखा पासबुक का निर्माण होना चाहिए । ऐसा न होने के कारण विभाग के प्रति अविश्वास एवं असंतोष व्याप्त रहता है।
वहीं नवनियुक्त शिक्षकों के सत्यापन में बार-बार अनुरोध के पश्चात भी आज तक सत्यापन सूची प्रकाशन नहीं की गई है पटल सहायक के द्वारा मनमाने तरीके से कार्य करने के फल स्वरुप शिक्षकों को जनपद मुख्यालय पर दौड़ने के लिए विवश किया जा रहा है अतः पूर्व की भांति समिति का गठन कर ऑनलाइन/ ऑफलाइन सत्यापन कराते हुए अद्यतन सूची विकास खंडों पर भेजी जाय।
 समायोजन निरस्त होने के पश्चात जो शिक्षामित्र मूल विद्यालय व महिला शिक्षा मित्रों को उनके पति के निवास स्थान पर प्रत्यावेदन के आधार पर पूर्व की भांति स्थानांतरित किया जाए।
शासन के आदेश के क्रम तारीख तक शिक्षामित्र के मानदेय का भुगतान सुनिश्चित कराया जाए।
 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों को उनके प्रत्यावेदन के आधार पर 100 से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में समायोजित किया जाए
 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों का उपस्थिति प्रपत्र खंड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा समय से प्रस्तुत न करने के कारण बजट उपलब्ध होने के बावजूद मानदेय भुगतान वर्ष 2013 से निरंतर विलंब से किया जा रहा है जो न्यायोचित नहीं है।
 वर्ष 2004 से शिक्षकों के प्रोन्नत वेतनमान की सूची विभागीय नियमों के क्रम में आज तक नहीं निर्मित किया गया है जिससे हजारों शिक्षकों को आर्थिक क्षति हो रही है बार-बार अनुरोध करने के पश्चात ही मनमानी की जा रही है।
 शिक्षकों की पदोन्नति विगत कई वर्षों से नहीं हुई है।वरिष्ठता सूची का प्रकाशन करते हुए अभिलंब पदोन्नत कराई जाए।
विद्यालय में विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधनों के सापेक्ष सूचना/ ऑनलाइन कार्य लिये जाएं।
विभागीय नियमानुसार प्रत्येक कैलेंडर वर्ष में उपार्जित अवकाश अनुमन्य है प्रत्येक जनपद के समस्त शिक्षकों की सेवा अवधि की गणना करते हुए उपार्जित अवकाश मानव संपदा पोर्टल पर अंकित करने हेतु निर्देशित किया जाए तथा विभागीय नियमानुसार  प्रतिकर अवकाश प्रदान किया जाए।
प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार त्रिपाठी,उपाध्यक्ष इन्द्र प्रताप सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रकाश तिवारी,मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी,जिला प्रचार मंत्री  दुर्गा प्रसाद शर्मा,सुनील सिंह, जगन्नाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form