गोण्डा - प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं विगत साढ़े चार वर्षो में सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के साथ ही ब्लाक स्तर ही पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने के उदेश्य से आगामी 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले गरीब कल्याण दिवस के आयोजन के सम्बन्ध में सोमवार को डीएम मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई जिसमें आयोजन की रूपरेखा तय की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से लगातार प्रदेश के गरीब व पिछड़े वर्ग वाले लोगों के विकास लिए नई नई योजनाएं बनाने के साथ-साथ विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहेे हैं। ऐसे ही एक बड़े आयोजन की शुरुआत आगामी 25 सितम्बर को होने जा रही है। गरीब कल्याण मेला के रूप में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जिले के सभी 16 विकासखंडों मुख्यालयों पर आरोग्य मेला का भी आयोजन किया जाएगा। इसलिए सभी लाभार्थीपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के जनपद स्तरीय अधिकारीगण व खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने ब्लाकों पर गरीब कल्याण दिवस का आयोजन पूरी भव्यता के साथ कराना सुनिश्चित करेें।
जिलाधिकारी श्री शाही ने अधिारियों को निर्देशित किया कि मेले में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण, विभिन्न पेंशन योजनाओं के आवेदन व स्वीकृति पत्र, आवास योजना और स्वरोजगार योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को राज्य सरकार की योजना से जोड़े जाने के साथ-साथ जन आरोग्य मेले का भी आयोजन होगा। इसके साथ ही बैंकों से समन्वय स्थापित कर विशेष लोन शिविर, स्वास्थ्य विभाग, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, श्रमिक पंजीकरण, मत्स्य पट्टे हेतु आवेदन, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, जल निगम, एनआरएलएम, पोषक काउंटर, दिव्यांग प्रमाणपत्र व दिव्यांग उपकरण हेतु काउन्टर, उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, आवास योजना, पशुपालन, छात्रवृत्ति काउंटर, कन्या सुमंगला, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पेंशन योजनाओं के काउंटर सहित अन्य विभागों के काउंटर सभी ब्लॉकों पर लगाए जाएगें। इस सम्बन्ध में सभी संबंधित विभागीय अफसरों को तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गरीब कल्याण मेले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी दर्ज कराई जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस मेले में गरीबों को जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज बनाए जाएंगे और वहीं उन्हें बैंकों से ऋण प्राप्त करने की सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि 25 सितम्बर को जनपद सभी ब्लाक मुख्यालयों पर सुबह 09 बजे से 04 बजे तक गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले के समापन के बाद सांय 04 बजे सभी खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले के सफल आयोजन हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों को ब्लाकवार नोडल अधिकारी नामित किया गया है जो अपनी देखरेख में गरीब कल्याण मेले का आयोजन सम्पन्न कराएगें।