करनैलगंज/गोंडा -करनैलगंज थानाक्षेत्र के भंभुआ चौकी अंतर्गत ग्राम दूदी(विजय राज पुरवा) गांव में एक युवक ने पेड़ से रस्सी के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर एसआई बृजेश कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। मिल रही जानकारी के मुताविक मृतक तीरथ राज पुत्र हीरालाल आयु करीब 30 वर्ष शौच के बहाने अपने घर से सुबह बाबा बगीचे में गया था,और वहीं पर एक जामुन के पेड़ पर गले में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तीरथ राज अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और अपने माता-पिता के साथ रह रहा था उसकी मृत्यु के बाद उसकी पत्नी व एक करीब चार वर्ष का बेटा अनाथ हो गया अचानक बेटे की रहस्यमय तरीके से मृत्यु की खबर सुनकर माता-पिता रो-रो कर बेहाल हैं। पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम हेतु गोंडा भेज दिया है तथा प्रकरण की जांच कर रही है।।