सहायक शिक्षा निदेशक ने करनैलगंज व हलधरमऊ के स्कूलों का किया निरीक्षण,सब रहा चकाचक

करनैलगंज/गोण्डा - शुक्रवार को लखनऊ से आये सहायक शिक्षा निदेशक (सेवाएं) महेश प्रताप सिंह ने करनैलगंज तथा हलधरमऊ में कई स्कूलों का दौरा किया। और स्कूलों की हकीकत से रूबरू हुये। लखनऊ से दो दिवसीय दौरे पर गोण्डा आये सहायक शिक्षा निदेशक सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय धौरहरा पहुंचकर वहाँ शैक्षणिक वातावरण को देखा। इस दौरान धौरहरा स्कूल में उन्होंने अध्यापकों और छात्रों से बातचीत की। इस मौके पर छात्रों द्वारा सहायक शिक्षा निदेशक का स्वागत किया गया। सहायक शिक्षा निदेशक को विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह ने अपनी लिखी हुई पुस्तकों को भेंट किया। सहायक निदेशक ने स्कूल के प्रयास को सराहा। इस दौरान भालेन्दु कुमार सिंह,राम कुमार सिंह,उत्तम प्रसाद,सीमा सिंह,राजकुमार,पप्पू कुमार तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। इसके बाद टीम जूनियर हाई स्कूल बसेहिया पहुंची इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी आर पी सिंह भी साथ रहे।अगले स्कूल के रूप में टीम ने मुंडेरवा गाँव के प्राथमिक विद्यालय भकला का निरीक्षण किया।यहां पर भी सभी अध्यापक उपस्थित मिले। टीम ने ग्रामीणों से भी बातचीत की। वहीँ उन्होंने कम्पोजिट विद्यालय करनैलगंज का भी निरीक्षण किया वहां दिनेश सिंह सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।
अधिकारियों की टीम उसके बाद हलधरमउ ब्लाक पहुंची। वहाँ कंपोजिट विद्यालय रेरुवा में स्कूल का हाल देखने के बाद टीम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हलधरमऊ की स्थिति का अवलोकन किया औऱ आवश्यक निर्देश दिये।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form