करनैलगंज/गोण्डा - कई दिनों से लगातार हुई बारिश व गाँव मे आयी बाढ़ की वजह से विषैले जन्तु अब अपना स्थान छोड़कर गांव की तरफ भागकर घरों को ठिकाना बना रहे हैं जो ग्रामीणों के लिये किसी मुसीबत से कम नहीं। सरयू नदी में आई बाढ़ के कारण क्षेत्र के मुंडेरवा बुधेराज पुरवा गाँव के आस पास बाढ़ का पानी पहुँच गया जिसके चलते एक भीमकाय विषैला सर्प गाँव के संजय सिंह के घर मे घुस गया जिसको देखकर लोग भयभीत होकर वहाँ से भागने लगे। तथा घर के लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया। उधर विषधर सर्प घर के एक कमरे में जाकर छुप गया जिसको ढूढ़ने में परिजन काफी देर तक परेसान रहे। करीब साढ़े दस बजे विषैला सर्प कमरे में दिखाई पड़ा लेकिन वह इतना भीमकाय व विषधर लग रहा था कि उसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे। उसे देखकर गाँव का हर व्यक्ति दहशतजदा था। काफी प्रयाश के बाद भी ग्रामीण उसे कमरे से बाहर निकालने में कामयाब नही हो सके। खबर लिखे जाने तक विषैला सर्प कमरे में ही बैठा रहा रात्रि होने के कारण लोगो की कोई तरकीब काम नही आई तथा परिजन काफी परेसान व भयभीत हैं। गांंव में विषैले सांप के निकलने की सूचना पाकर जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह भी मौके पर पहुंचे।
Tags
Gonda