गोण्डा - सोमवार को थाना को0 नगर क्षेत्र के रहने वाले सुरेश चौरसिया, श्री रामकुमार, रवि गुप्ता व शालिगराम वर्मा ने थाना को0 नगर आकर सूचना दी कि उनके चार नाबालिग बच्चे जो कल शाम 07 बजेे खेलने के लिए निकले थे परन्तु देर रात्रि तक वापस नहीं आए है, जिनकी खोजबीन उनके स्तर पर विभिन्न सम्बंधित जगहो पर की गयी परन्तु बच्चों का कहीं कोई पता नहीं चल पाया है इस सूचना पर थाना को0 नगर मे तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक को0 नगर को टीम बनाकर उपरोक्त गुमशुदा बच्चों की शीघ्र व सकुशल बरामदगी करने के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु को0 नगर के उ0नि0 कुबेर तिवारी के नेतृत्व में एक गठित टीम गठित की गयी थी। उ0नि0 कुबेर तिवारी द्वारा तत्काल बच्चों की बरामदगी के लिए आवास विकास कॉलोनी, पार्क, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन व अन्य सम्भावित स्थानों पर तलाश करते हुए अन्य स्रोतों से भी बच्चों के बारे में जानकारी करने के साथ-साथ रास्ते में पड़ने वाले सी0सी0टी0वी0 को चेक कर बच्चों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया। उ0नि0 कुबेर तिवारी व उनकी टीम द्वारा किए गये सार्थक प्रयास के फलस्वरूप सूचना प्राप्त होने के मात्र 6 घण्टे के अल्प समय में ही चारों बच्चों 01-सचिन सिंह पुत्र रामकुमार उम्र करीब 13 वर्ष, 02-अभिषेक गुप्ता पुत्र रवि गुप्ता उम्र करीब 11 वर्ष 03-गौरव चौरसिया पुत्र सुरेश प्रसाद चौरसिया उम्र करीब 11 वर्ष व 04- अर्जुन वर्मा पुत्र शालिगराम वर्मा उम्र करीब 11 वर्ष को अयोध्या से सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। उ0नि0 कुबेर तिवारी ने बरामद बच्चों के सम्बंध में विधिक कार्यवाही पूर्ण कर बच्चों को उनके परिवारीजनो को सकुशल सुपुर्द किया। अपने बच्चों को सकुशल पाकर चारो परिवारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी तथा सभी ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा व को0नगर पुलिस को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
Tags
Gonda