करनैलगंज/ गोंडा - पुलिस अधिक अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के दृष्टिगत चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पँचायत धौराहरा में चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर विमेन पावर लाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, यूपी आपातकालीन सेवा 112,एम्बुलेंस सेवा 108 व 102 आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । इस दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं को पुलिस कर्मियों द्वारा सुनकर उसका निदान किया गया। मिशन शक्ति टीम में उपनिरीक्षक मोहम्मद आलम, उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह, आरक्षी अभय प्रताप यादव, महिला आरक्षी ज्योति राजभर तथा महिला आरक्षी सुमन द्वारा महिलाओं व बालिकाओं से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा व आत्म बचाव सम्बन्धी जानकारी दी गई।