परसपुर/गोण्डा - शान्ति व्यवस्थाव जुर्म के रोकथाम हेतु क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिली सूचना के आधार पर पसका मोड़ पर एक व्यक्ति को नाजायज असलहे के साथ पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अदद तमंचा 12 बोर व 1 अदद जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना परसपुर में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना कर दिया गया।
गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ0नि0 श्री रणजीत यादव चौकी प्रभारी पसका थाना परसपुर जनपद गोंडा।
02. हे0कां0 अमीर आलम शाही
03. हे0कां0 अनिल पटेल चौकी पसका थाना परसपुर जनपद गोंडा।
Tags
Gonda