करनैलगंज/गोण्डा - कर्नलगंज लखनऊ हाईवे अंतर्गत पिपरी स्थित ब्रह्मचारी बाबा स्थान से एक कार अनियंत्रित होकर टकरा गई जिससे कार सवार रिटायर्ड डॉ आर पी श्रीवास्तव गोण्डा गम्भीररूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से निकलवा कर सीएचसी पहुंचाया गया। और वहां प्राथमिक उपचार के बाद गोण्डा रेफर कर दिया गया। हादसा बहुत खतरनाक था तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर ब्रम्हचारी बाबा स्थान से जिस तरह टकराई उसका अनुमान फोटो देखकर लगाया जा सकता है। कुशल यह था कि वहाँ ब्रम्हचारी स्थान पर प्रतिदिन पूजन अर्चन करने वाले और बाबा की सेवा में समर्पित नगाड़े बजाने वाले मौजूद रहते हैं लेकिन वह सब लोग सकुशल बच गये।
Tags
Gonda