करनैलगंज/गोण्डा - सबसे बड़े और प्रभावशाली व मज़बूत माने जाने वाले छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 73 वें स्थापना दिवस " राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर तहसील संयोजक ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में करनैलगंज नगर इकाई द्वारा प्राचीन मंदिर बाबा बरखण्डी नाथ मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओ ने उपस्थित होकर श्रमदान कर मन्दिर परिसर की साफ सफाई में योगदान दिया। इसमें मुख्य रूप से विकास सिंह ,बरखंडी नाथ नाथ मंदिर महंत सुनील पुरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज शुक्ला, तहसील संयोजक ओमप्रकाश तिवारी, नगर मंत्री अभिनव सिंह,अमन कुमार, अभय प्रताप सिंह ,अंकित सिंह, सहित सभी अभाविप कार्यकर्ता के साथ 73 वाँ स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
Tags
Gonda