गोण्डा - रेलयात्री सलाहकार जोनल समिति की बैठक का नेतृत्व इस बार समिति के सीनियर सदस्य और भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव करेंगे। 22 जुलाई को दिल्ली में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में रेल यात्रा करने वाले यात्रियों और वेंडरों की समस्याओं पर चर्चा होगी।
जोनल कमेटी के सदस्य श्री श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्रीय रेल सलाहकार समिति की बैठक के बाद नवनियुक्त केंद्रीय रेलमंत्री, दोनो राज्यमंत्रियों और रेलवे बोर्ड अध्यक्ष से मिलकर रेलयात्रियों व रेलकर्मचारिओं के हित में वार्ता की जाएगी। बैठक में समिति के एसके गौतम, नवल किशोर सैनी, कुंज बिहारी, अमित जैन, प्रवीण शिंदे, सुमन कौशिक, अनिल कुमार, कुसुम सिंह, संतोष सिंह सिकरवार, स्वाति पटेल, डीएल गुप्ता, निर्मल झुनवाला, टीएस वरुण, डॉ सुशील गुप्ता, राजेश शर्मा मौजूद रहेंगे।
Tags
Gonda