करनैलगंज /गोंडा - आजाद युवा विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष हर्षित सिंह ने 3 सूत्रीय समस्याओं के निस्तारण की मांग करते हुए उप जिलाधिकारी हीरालाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बहराइच जिले के चित्तौड़ झील से निकलकर गोंडा के नवाबगंज स्थित सरयू नदी तक बहने वाली टेढ़ी नदी में फैक्ट्री से गंदा पानी छोड़ा जा रहा है जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिसे सुधार कर रोस्टर के अनुरूप विद्युत सप्लाई दी जाए। क्षेत्र में बेसहारा जानवर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और हाईवे पर घूम रहे हैं जिससे लोग चोटिल होकर घायल हो रहे हैं और कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा यदि इस मामले में 15 दिनों तक कोई सुनवाई नहीं होती है तो वे लोग तहसील गेट पर अनशन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह,हर्षित सिंह, मोहम्मद अजीज सभासद, राकेश शुक्ला हर्षवर्धन मिश्रा,कीर्ति वर्धन मिश्रा, रिंटू सिंह ,विवेक कुमार सिंह,शिवपाल सोनी,दीपक मिश्रा, विजय गोस्वामी, रोहित जायसवाल शामिल रहे।
Tags
Gonda