गोण्डा - शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शुक्रवार परेड की सलामी ली तथा परेड व आरटीसी रिक्रूटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात परेड को दौड़ भी लगवाई। पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिसकर्मियों को अपने स्वास्थ्य को बरकरार रखने के लिए विशेषकर कोविड-19 महामारी के बचाव करने शारीरिक गतिविधियों जैसे दौड़, खेलकूद, व्यायाम को नियमित तौर पर करते रहने का निर्देश दिया। परेड के दौरान दोपहिया/चारपहिया पीआरवी वाहनों को चेक किया जिसमें बेहतर रखरखाव के कारण चारपहिया PRV वाहन 0892 मुख्य आरक्षी वीरेंद्र यादव, आरक्षी गुरु वचन एचजी चालक जगत राम को पुरस्कृत करने का भी आदेश किया। साथ ही घायलों को अस्पताल ले जाने हेतु ड्रिल करवाई, अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को भी पुरस्कृत किया। परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने आरटीसी परिसर, बैरक, भोजनालय, पुलिस जलपान गृह, आरक्षी आवास, क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, GD कार्यालय, परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण किया तथा जो भी कमी पाई गई उसके संबंध में संबंधित को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया साथ ही पुलिस लाइन परिसर में साफ सफाई रखने हेतु भी प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आदेश कक्ष में गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक, परिवहन शाखा प्रभारी,आरटीसी प्रभारी,तथा पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags
Gonda