पुलिस अधीक्षक ने न्यायालय पैरोकार/कोर्ट मोहर्रिर के साथ गोष्ठी कर प्रभावी पैरवी करने के दिए आवश्यक निर्देश-

गोण्डा- शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त न्यायालय पैरोकार/कोर्ट मोहर्रिर के साथ गोष्ठी की। जिसमे पुलिस अधीक्षक ने सभी पैरोकार/कोर्ट मोहर्रिर से गैगेस्टर, माफिया, महिला संबंधी, पॉक्सो एक्ट के अपराधों एवं विशेषकर जनपद स्तर पर उच्चाधिकरियो  द्वारा लगातार मॉनिटरिंग हेतु चिन्हित किए गए जघन्य अपराधों से संबंधित अभियोगो की न्यायालय में प्रभावी पैरवी करने एवं उनसे संबंधित साक्षियों की समय से गवाही कराने जिससे समय रहते अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा कराई जा सके, के निर्देश दिए। साथ ही मुकदमों से संबंधित केस डायरी, आरोप पत्र/अंतिम रिपोर्ट मा0 न्यायालय में समय से दाखिल कराने, मुकदमों से संबंधित समस्त गवाहानों के बयान अंकित कराने, पैरोल पर छूटे अपराधियों की डिटेल प्राप्त कर संबंधित को अवगत कराने व समय से सम्मन/वारण्ट तामिला कराने आदि के निर्देश दिए। साथ ही पॉक्सो कोर्ट के कोर्ट मुहर्रिर आरक्षी अनूप मौर्य व SC/ST कोर्ट की कोर्ट मोहर्रिर महिला मुख्य आरक्षी गुंजन को बेहतर कार्य के लिए ₹500-500/- का नकद पुरस्कार भी दिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन श्री मुन्ना उपाध्याय, प्रतिसार निरीक्षक, वाचक व जनपद के समस्त थानों के पैरोकार/कोर्ट मुहर्रिर उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form