करनैलगंज/गोण्डा। मंगलवार को करनैलगंज के कादीपुर हनुमान मंदिर पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों ने उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। उपस्थित गणमान्यों ने अपने संबोधन में उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा प्रखर राष्ट्रवादी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अखण्ड भारत संकल्प लिए कश्मीर में धारा 370 हटाने के लिए जनआंदोलन चलाया था।
उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा के साथ डॉ मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया एंव उनकी स्मृति में पौधरोपित किया।
इस मौके पर जिला कार्यसमिति श्रीराम सोनी, सेक्टर संयोजक चंद्र कुमार शर्मा, प्रधान जयप्रकाश सिंह, आशीष सोनी, अवधेश सिंह, राजेश मिश्रा, पारसनाथ वर्मा, पवन ओझा, विपुल शर्मा, मुंशीलाल, सत्ते चौहान, अंकित गोस्वामी, मन्दिर पुजारी एवं भाजपा के कार्यकर्तागण व ग्रामवासी मौजूद रहें।