ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए अधिसूचना व आरक्षण सूची जारी,8 जुलाई को नामांकन, 10 जुलाई को होगा मतदान व मतगणना

गोण्डा। जनपद गोण्डा में क्षेत्र पंचायत अन्तर्गत ब्लाक प्रमुख तथा उप-प्रमुख के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम मार्कण्डेय शाही ने बताया कि क्षेत्र पंचायत मुजेहना को छोड़कर जनपद के शेष 15 विकाखण्डों में निर्वाचन हेतु 08 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक नाम निर्देशन, 08 जुलाई को अपरान्ह 03 बजे से कार्य समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रोे की संवीक्षा, 09 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से 03 बजे तक उम्मीदवारी वापसी, 10 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक मतदान कार्य तथा 10 जुलाई को अपरान्ह 03 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना का कार्य किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रमुख तथा उपप्रमुख का निर्वाचन और निर्वाचन विवादों का निपटारा, नियमावली-1994 के नियम-7 के अधीन वर्ष 2021 में नवनिर्वाचित क्षेत्र के लिए पंचायत सदस्यों की फोटोयुक्त सूची तैयार कर ली गई है।
*प्रमुख क्षेत्र पंचायत के लिए आरक्षण सूची जारी*

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमुख क्षेत्र पंचायत मार्कण्डेय शाही ने बताया कि जिले मे मुजेहना ब्लाक को छोड़कर शेष 15 ब्लॉकों पण्डरी कृपाल अनुसूचित जाति महिला, झंझरी महिला, इटियाथोक अनारक्षित, रूपईडीह महिला, हलधरमऊ अनारक्षित, परसपुर महिला, कटरा बाजार अनारक्षित, करनैलगंज अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, नवाबगंज अनारक्षित, बेलसर अनारक्षित, वजीरगंज अन्य पिछड़ा वर्ग, मनकापुर अनुसूचित जाति, छपिया अनुसूचित जाति तथा बभनजोत में प्रमुख पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हुआ है।

*ब्लाकवार सहायक आरओ की डीएम ने की नियुक्ति*

प्रमुख चुनाव हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम मार्कण्डेय शाही ने सहायक निर्वाचन अधिकारियों की की नियुक्ति की है। जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी वी0के0 महान को ब्लाक पण्डरीकृपाल, एक्सईएन बाढ़ खण्ड बीएन शुक्ला को झंझरी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम निर्माण खण्ड श्रीराम गुप्ता को इटियाथोक, एक्सईएन जल निगम मुकीम अहमद को रूपईडीह, जिला उद्यान अधिकारी मृत्युन्जय कुमार सिंह को हलधरमऊ, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह को परसपुर, पीओ डूडा विनोद कुमार सिंह को कटरा बाजार, एक्सईएन सरयू खण्ड-1 सतीश कुमार को करनैलगंज, सहायक निरीक्षण निबंधन स्टाम्प मनोज कुमार श्रीवास्तव, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग मंगलेश सिंह पालीवाल को बेलसर, एसओसी जगदीप यादव को तरबगंज, जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह को वजीरगंज, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-2 आर0वी0के0 सिंह को मनकापुर, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी प्रान्तीय खण्ड देवेन्द्रमणि को छपिया, डीडी एगीकल्चर डा0 मुकुल तिवारी को बभनजोत को एआरओ बनाया गया है। इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, अधिशासी अभियन्ता सरयू ड्रेनेज खण्ड-3 दिनेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-2 मनोज कुमार तथा अधिशासी अभियन्ता सरयू ड्रेनेज खण्ड-पंचम नजीमुद्दीन हसन को बतौर एआरओ रिजर्व में रखा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form