गोण्डा । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मनकापुर पुलिस व एसओजी/साइबर टीम को बड़ी सफलता मिली है।
थाना मनकापुर पुलिस व एसओजी/साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 03 अन्तर्जनपदीय शातिर पेशेवर ए0टी0एम0 चोरो को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से विभिन्न घटना में ठगी किये गए 51,000 रुपया नगद, 10 विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड, तीन ब्लैंक कार्ड, एक स्विफ्ट डिजायर कार, दो अपाची मोटर साइकिल अपाचे, तीन गाड़ियों के नम्बर प्लेट, दो देशी तमंचा नाजायज 12 बोर, दो जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक देशी रिवाल्वर नाजायज 38 बोर व दो जिन्दा कारतूस 38 बोर बरामद हुआ है। पकड़े गए एटीएम चोरो का सरगना अखिलेश पाण्डेय उर्फ नान्हू पाण्डेय है जो कि एक शातिर पेशेवर एटीएम चोर के साथ थाना मनकापुर का हिस्ट्रीशीटर व टाॅप-10 अपराधी भी है। जिसपर एटीएम चोरी, ठगी, धोखाधड़ी, हत्या व कई अभियोग पंजीकृत है
*अभियुक्तों ने कबूला अपराध करने का तरीका*
कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि ये लोग एटीएम रूम के आस-आप मौजूद रहकर एटीएम का सही से इस्तेमाल न कर पाने वाले भोले-भाले लोगो पर निगाह रखते है जब ऐसे लोग अज्ञानता या नेटवर्क प्रोब्लम या मशीन की बटनो में की गयी छेडछाड की वजह से पैसा नही निकाल पाते है तो मदद करने के नाम पर लोगो का एटीएम बदल देते है और बातचीत करते-करतेें एटीएम का पासवर्ड जान लेते है फिर उस व्यक्ति के जाने के बाद उसी के एटीएम कार्ड व पासवर्ड की सहायता से पैसा निकाल लेते है। अभियुक्तो ने बताया कि ठगी और धोखाधड़ी का यह काम जनपद गोण्डा के अलावा बस्ती, अयोध्या, सन्तकबीर नगर आदि अन्य जनपदों में भी कर रहे थे। बरामद कार, मोटरसाईकिल व नम्बर प्लेटो के बारे में अभियुक्तगणो ने बताया कि पकड़े जाने से बचने के लिए वो अक्सर अपने इन वाहनों के नम्बर प्लेट बदल-बदलकर विभिन्न स्थानो पर एटीएम ठगी का काम कर रहे थे।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण
अखिलेश पाण्डेय उर्फ नान्हू पुत्र बृजबिहारी पाण्डेय निवासी हरसिंघवा चौहानपुर थाना कोतवाली मनकापुर, सुशील कुमार विश्वकर्मा पुत्र लल्लन विश्वकर्मा निवासी लोहारनपुरवा मरौची धुसवा खास थाना कोतवाली मनकापुर, लल्लू विश्वकर्मा उर्फ सूर्य कुमार पुत्र सोमई निवासी लोहारनपुरवा मरौची धुसवा खास थाना कोतवाली मनकापुर
गिरफ्तार कर्ता टीम
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक रामप्रकाश यादव मय टीम, उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय टीम, आरक्षी हरिओम टण्डन साइबर सेल आदि शामिल है।