जिला जज ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण, नागरिकों को दिया संदेश

गोण्डा । मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण हुआ। जिसमें जिला न्यायालय के जज मयंक कुमार जैन ने पौधरोपित किया और कहा कि पौधा लगाने से ही मानव जीवन बच सकता है। इसके लिए हर मानव की जिम्मेदारी है कि वह अपने जीवन में 2 पौधे अवश्य लगाएं।
  उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी में जहां लोगों को सांस लेने के लिए जूझना पड़ा उसका कारण कोई और नहीं हम और समाज है। क्योंकि पूरे समाज और देश में हरे पेड़ों की कटान से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ गया है। जिससे ऑक्सीजन की कमी और लोगों के पर्यावरण के प्रति उदासीनता के चलते गर्मी बीमारी एवं संक्रमण फैलता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर लोगों ने पर्यावरण के प्रति अपनी रुचि नहीं दिखाई तो भविष्य में लोगों को सांस लेने के लिए भी पैसे खर्च करने पड़ेंगे फिर भी सांसे नहीं मिलेंगी। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण बेहद जरूरी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form