ऑपरेशन तमंचा’अभियान जारी, थाना कटराबाजार में अवैध तमंचे सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा - पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार मिश्रा ने 'ऑपरेशन तमंचा’ अभियान के अन्तर्गत अवैध शस्त्र/कारतूस रखने वालो एवं इनका क्रय-विक्रय करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के कड़े निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम मे थाना कटराबाजार पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रामचरन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर  न्यायालय रवाना कर दिया गया।

*गिरफ्तार अभियक्त-*
01. रामचरन पुत्र कालीदीन नि0 बसभरिया थाना कौड़िया जनपद गोण्डा।
 
*पंजीकृत अभियोगः-*
01. मु0अ0सं0-219/21, धारा-3/25 आर्म्स थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा। 

*बरामदगीः-*
01. 01 अदद देशी तमन्चा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस। 

*गिरफ्तार कर्ता टीमः-*
01. उ0नि0 राजकुमार मय टीम।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form