गोण्डा - विगत चार जुलाई को सोशल मीडिया पर थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के अन्तर्गत एक व्यक्ति द्वारा अवैध असलहे का प्रदर्शन करने का फोटो वायरल हुआ था। जिसमें वह व्यक्ति लोगो के बीच में बैठकर रौब जमाने के लिए असलहा का प्रदर्शन करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस फोटो के वायरल होने पर मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने तत्काल थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज को कार्यवाही कर अभियुक्त की अतिशीघ्र गिरफ्तारी करने व उस अवैध असलहा को बरामद करने के लिये कड़े निर्देश दिये थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने अवैध असलहा का प्रदर्शन करने वाले अभियुक्त संतोष कुमार वर्मा को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम जगतपुर रोड स्थित वोडाफोन टाॅवर के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त ने लोगो के बीच में बैठकर रौब जमाने के उद्देश्य से अवैध असलहे का प्रर्दशन किया था।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. संतोष कुमार वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा नि0 मीरपुर ख्याला थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
Tags
Gonda