गोण्डा - गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोरोना काल मे अपने अभिवावकों को खोने वाले बच्चों के संरक्षण/कल्याण के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम में जनपद गोंडा में ऐसे बच्चे चिन्हित किये गए थे जिन्होंने कोरोना काल के दौरान अपने अभिभावकों को खो दिया है। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात पुलिस अधीक्षक गोंडा ने व्यक्तिगत तौर पर ऐसे समस्त बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना साथ ही बच्चों के साथ आये उनके अन्य परिवारीजनों से मिलकर बच्चों की परिस्थिति की जानकारी की। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने छोटे बच्चों को चॉकलेट भी बांटे।
Tags
Gonda