करनैलगंज/गोण्डा - बीते 2 दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते करनैलगंज-लखनऊ हाइवे स्थित नारायनपुर मोड़ वाला सम्पर्क मार्ग कट गया । जिम्मेदारो की लापरवाही व उदासीनता के चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना की सम्भावना है। हाइवे से जुड़ा यह नारायनपुर मोड़ का यह सम्पर्क मार्ग उसराघाट होते हुये सीधे कैसरगंज को जोड़ता है तथा उस मार्ग पर दिनों रात्र लोगो का आवागमन जारी रहता है। संबंधित विभाग की लापरवाही के चलते यहाँ कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। मालूम हो गोंडा लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरयू पुल से पहले नारायनपुर मोड़ पर सड़क कटकर एक बड़े से गढ्ढे में तब्दील हो गई है। दिन के समय तो लोग इससे बचकर निकलते रहे पर यदि रात में कोई राहगीर इस रास्ते से गुजरा और ध्यान नहीं दिया तो वह बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकता है । उधर दो दिन बीत जाने के बाद भी जिम्मेदार अभी कुम्भकर्णी नींद में हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि इसे जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाये
Tags
Gonda