रेलवे कर्मचारी रह रहे किराये के मकान में,आवंटित आवास हुये जर्जर,पंकज श्रीवास्तव ने जीएम को लिखा पत्र।

गोण्डा - पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे से गोंडा रेलवे परिछेत्र में रेलवे कर्मचारियों के आवंटित जर्जर आवासों के संबंध में पत्र भेजकर तुरन्त निराकरण हेतु क्षेत्रीय प्रबंधक,पूर्वोत्तर रेलवे को सुझाव पत्र दिया है। जेड आर यू सी सी मेंबर पंकज श्रीवास्तव ने लगभग 1700 रेलवे आवासों की दयनीय स्थिति के परिपेक्ष्य में महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे को अवगत कराया है कि स्थानीय निर्माण इंजीनियरिंग,पेयजल एवं सड़क के अधिकारियों एवं वर्षों से तैनात वरिष्ठ कर्मचारी की उदासीनता के कारण स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती चली गई। रेलवे कर्मचारी अपने लिए आवंटित आवासों को छोड़कर किराए के मकानों में रहने को मजबूर हैं ,इसी प्रकार कई खाली पड़े मकान अराजक तत्वों की शरण स्थली बन गई है, जिससे उनकी सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है । अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारियों की मिलीभगत से रेलवे परिसर में खाली पड़ी भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण हो गया है । भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे से उपरोक्त प्रकरण की जांच अपने स्तर से कराने हेतु रेलवे कर्मचारियों के लिए निर्मित लगभग 1700 आवासीय भवन एवं सड़क का पुनर्निर्माण प्रकाश एवं पेयजल की समयानुसार आपूर्ति सुनिश्चित कराने तथा रेलवे कर्मचारियों का आवास हेतु आवश्यक सुविधाएं दिलाने तथा उपयुक्त विभाग के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध जांच कराकर कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form