कार्डधारकों को अब राशन के साथ मिलेगा बैग,शासन ने सभी जिलाधिकारियों को भेजा पत्र

गोण्डा - शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में पात्र लाभार्थियों को इस माह से राशन के साथ राशन ले जाने के लिए बैग भी दिया जा रहा है।इस सन्दर्भ में अपर मुख्य सचिव सूचना विभाग,उत्तरप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। इस बैग की आपूर्ति खाद एवं रसद विभाग के माध्यम से सूचना विभाग द्वारा कराई जायेगी।वर्णित बैग को जिला पूर्ति अधिकारी खाद एवं रसद विभाग व जिला सूचना अधिकारी सूचना विभाग को संयुक्त रूप से उपरोक्त अनुसार वितरण हेतु उपलब्ध कराया जायेगा । इन अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि जनपद के प्रत्येक सरकारी राशन की दुकान से जनपद के प्रभारी मन्त्री, स्थानीय सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधि गण की उपस्थिति में प्रत्येक लाभार्थी को बैग वितरित किया जाने का निर्देश दिया गया है। वितरण कार्य अत्यंत संवेदनशील मानते हुए किसी अपर जिला अधिकारी को इस कार्य का नोडल अधिकारी नियमित करने का भी निर्देश जारी हुआ है। प्रत्येक दिन बैग की उपलब्धता एवं वितरण के संबंध में वास्तविक स्थिति से शासन को अवगत कराना होगा

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form