प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर की अहम बैठक

गोण्डा। बुधवार को कंपोजिट विद्यालय जानकी नगर गोण्डा में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक प्रदेश संगठन के निर्देश के क्रम में मांडलिक मंत्री आनंद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी जनपद के पदाधिकारियों के साथ ब्लॉकों के अध्यक्ष,मंत्री, कोषाध्यक्ष, उपस्थित रहे।  बैठक का शुभारंभ रामचंद्र तिवारी द्वारा सरस्वती वंदना के  प्रस्तुतीकरण द्वारा किया गया। तत्पश्चात  बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के सामने प्रदेश नेतृत्व द्वारा जारी मांग पत्र को पढ़कर सुनाया। तथा सभी के सहमति के आवाहन किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कोविड-19 प्रोटोकॉल में प्रांतीय नेतृत्व के कार्यों की सराहना  करते हुए सभी मृतक साथियों के लिए किए गए प्रयासों की विस्तार से चर्चा की तथा प्रांतीय अध्यक्ष के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। इसके पश्चात संगठन द्वारा समय की मांग को देखते हुए चलाए गए ट्विटर अभियान की जरूरतों पर सभी का ध्यान एकाग्रचित किया तथा ब्लाक कार्यकारिणी के प्रत्येक सदस्य को अपनी टि्वटर आईडी बनाकर अभियान में सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया। ब्लॉक एवं जिला कार्यकारणी के सभी पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक प्रत्येक माह में आयोजित की जाए  तथा वर्ष 2021  में प्रत्येक शिक्षक का सदस्य हेतु सदस्यता शुल्क अभियान विद्यालयवार  चलाकर 5 से 25 जुलाई 2021 के बीच पूर्ण किया जाए। समस्याओं के क्रम में रामविलास वर्मा अध्यक्ष बभनजोत के द्वारा वर्ष 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों के सामूहिक बीमा 87 रुपये की कटौती का प्रकरण उठाया,जिसका निराकरण  वित्त एवं लेखा अधिकारी के समक्ष वार्ता के माध्यम से  किया जाएगा।  उक्त प्रकरण के साथ ही नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन एवं एरियर पर विस्तृत चर्चा की गई तथा ससमय निस्तारण का आश्वासन दिया गया। नामिनी प्रकरण जिससे मृत शिक्षकों के देयको आदि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है अतः समस्त शिक्षकों का नामनी फॉर्म भरवाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्रति हस्ताक्षरित कराया जाए। जनपद में कार्यरत अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक जिनका एनपीएस फार्म अभी तक नहीं भरा है और जिनकी कटौती हो रही है उसको समय से उनके खाते में प्रदर्शित कराया जाए।बैठक में जिला मंत्री विजय नारायण पांडे, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रकाश तिवारी,संयुक्त मंत्री वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, राकेश कुमार यादव, मनोज कुमार मिश्र, पवन कुमार शुक्ला ,नागेंद्र प्रसाद पांडे इंद्रसेन मिश्रा ,मनमोहन श्रीवास्तव ,राम भवन वर्मा, रजनीश कुमार श्रीवास्तव, शिव प्रकाश वर्मा शिवकुमार ,अजय कुमार वर्मा, तेज बहादुर सिंह, मोहम्मद सईद, रामविलास वर्मा, वीरेंद्र कुमार तिवारी ,अनिल कुमार द्विवेदी, राजमंगल शुक्ला ,गिरजेंद्र कुमार सिंह ,राम आशीष तिवारी 'शज़र', कौशल किशोर ओझा ,रामचन्दर तिवारी, रोहित कुमार गौतम, दीपक यादव आदि शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form