करनैलगंज/गोण्डा - आगामी दिनों पड़ने वाले बकरीद त्योहार को देखते हुए करनैलगंज कोतवाली में शान्ति कमेटी की बैठक आयोजित की गई। सोमवार को कोतवाली परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी हीरालाल ने की । वहीँ क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी बकरीद त्योहार पर मस्जिदों में पचास लोगो से ज्यादा लोग इकठ्ठा नहीं हो सकते हैं और न ही सार्बजनिक स्थलों पर कुर्बानी की जा सकती है। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी को कोविड 19 के नियमो का भी पालन करना होगा। आहुत बैठक में मौजूद सभी लोगो से प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह अपील करते हुए कहा कि त्योहार के दौरान आपसी भाईचारा बनाये रहें तथा सरकार द्वारा जारी निर्देशो का अवश्य पालन करें। नगरपरिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अच्छन, सपा नेता फहीम अहमद उर्फ पप्पू, यावर हुसैन उर्फ मुन्ना,राहुल सिंह प्रधान कंजेमऊ,अन्नू बाबा,लल्ला सिंह प्रधान हीरापुर शाहपुर,मो.अहमद प्रधान प्रतिनिधि करनैलगंज ग्रामीण,नजीर इंडियन, बरखण्डीनाथ महंत बाबा सुनील पूरी,फरियाद अहमद पूर्व प्रधान,बृजेश कुमार गोस्वामी पूर्व बीडीसी करूवा किसान नेता दुखहरण सिंह शिवपूजन गोस्वामी पूर्व प्रधान गोनवा समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Tags
Gonda