गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गए अभियान में अवैध शराब के निष्कर्षण/भण्डारण, बिक्री व परिवहन करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे। जिसके अनुक्रम में थाना धानेपुर पुलिस को भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
सोमवार को थाना धानेपुर पुलिस देखभाल क्षेत्र भ्रमण मे रवाना थी कि मुखबिर खास की सूचना पर बाबागंज बाजार स्थित एक घर से बिना लाइसेंस के अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री करते हुए 02 अभियुक्तों-01. पूरन चन्द्र मिश्रा, 02. रोहित कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न ब्रांड की 408 बोतल अंग्रेजी शराब किया गया। अभियुक्तगणों से उक्त अंग्रेजी शराब के बारे में पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग थोक मात्रा में अंग्रेज़ी शराब खरीद कर अपने आर्थिक लाभ हेतु अधिक दामों में लोगो को बिक्री करते है। अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना धानेपुर में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना कर दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. पूरन चन्द्र मिश्रा पुत्र जगनरायन मिश्रा नि0 श्रीनगर बाबगंज थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
02. रोहित कुमार मिश्रा पुत्र पूरन चन्द्र मिश्रा नि0 श्रीनगर बाबगंज थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-180/21, धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
01. 04 पेटी में 185 शीशी मैकडावल।
02. 03 पेटी में 119 शीशी इम्पीरियल ब्लू।
03. 01 पेटी में 40 शीशी ग्रीन लेवल विस्की।
04. 01 पेटी में 35 पीस हाई इम्पैक्ट ग्रीन विस्की।
05. 01 पेटी में 29 शीशी राॅयल स्टैग।
Tags
Gonda