गोण्डा - बीते 25 जून को सांयकाल थाना कोतवाली नगर के सिविल लाइन चौकी क्षेत्र में फल वाले का ठेला पलटने के मामले का पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने तत्काल संज्ञान लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जाकर पीड़ित के आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता दी। तथा मामले की विस्तृत जांच शुरू की गई। घटना में आरोपित दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया। इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक ने जिले सभी थाना प्रभारियों व मातहतों को निर्देश दिया है कि कर्तव्य निर्वहन के दौरान जनता के साथ मधुर व्यवहार करते हुए कानूनी प्रक्रिया को सद्भावना पूर्ण तरीके से पूर्ण करें। इस दौरान आर्थिक सहायता पाकर फल वाले ने जिले पुलिस अधीक्षक व एडिशनल एसपी को धन्यवाद दिया।
Tags
Gonda