गोण्डा - कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस विभाग में फेरबदल की बड़ी कार्यवाही करते हुए स्थानों पर तैनात उप निरीक्षकों को वहां से हटाकर दूसरी जगह तैनाती दी है प्रशासनिक हित में किए गए स्थानांतरण के अनुसार निरीक्षक रामसिंगार को पुलिस लाइन से विशेष जांच प्रकोष्ठ ,उ०नि० सभाजीत सिंह चौकी प्रभारी डुमरिया डीह से व उपनिरीक्षक धानेपुर,सुरेश वर्मा को पुलिस लाइन से व उपनिरीक्षक कटरा बाजार,सन्तोष यादव को पुलिस लाइन से डायल 112, अश्वनी कुमार दुबे को पुलिस लाइन से रोडवेज चौकी,भानु प्रताप सिंह को चौकी भवनिया खुर्द से डुमरिया डीह, वीरेंद्र शुक्ल को चौकी प्रभारी जानकीनगर खरगूपुर से चौकी पथरी बाजार,शिवलखन सिंह को मनकापुर से प्रभारी भवनियाखुर्द, हरद्वार तिवारी को नबाबगंज से जानकीनगर खरगूपुर, सत्येंद्र वर्मा को चौकी प्रभारी गौरा खोडॉरे से चौकी मक्षली बाजार ,अरुण राय को चौकी मसकनवा से गौरा चौकी,विनय कुमार पाण्डेय को कोतवाली देहात से चौकी मसकनवा,राम बहादुर को पुलिस लाइन से नबाबगंज,अवधेश यादव को करनैलगंज से उमरी बेगमगंज तथा मनोज कुमार को पुलिस लाइन से फील्ड यूनिट के लिये नई तैनाती मिली है।
Tags
Gonda