करनैलगंज / गोंडा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड करनैलगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत लालेमऊ (रेवतन पुरवा) निवासी अखंड प्रताप सिंह उर्फ सत्यम सिंह तथा पड़ोसी गॉंव मुंडेरवा निवासी बृजेश सिंह (पीडब्लूडी ) का जन्मदिन शुक्रवार को बड़े ही उत्साह पूर्वक व ऐतिहासिक रूप से मनाया गया तथा इस मौके पर उनके मित्रों,परिजनों, रिश्तेदारों व सगे संबंधियों द्वारा उन्हें सुखद शुभकामनाएं दी गई। बहुत कम उम्र में अपनी कर्तव्यनिष्ठा,वफादारी,लोगों के प्रति समर्पण तथा सहज सेवाभाव के चलते सबके दिलों में स्थान बनाने वाले अखंड प्रताप सिंह उर्फ सत्यम सिंह तथा बृजेश सिंह का जन्मदिन करनैलगंज लखनऊ हाईवे स्थित धौराहरा में बड़े ही भव्यरुप से मनाया गया । इस मौके पर केक काटकर बृजेश सिंह व अखंड प्रताप सिंह ने अपने बड़ों का आशीर्वाद व स्वजनों का स्नेह तथा दुलार प्राप्त किया। जगपावनी सलिल सरयू के तट पर स्थित धौराहरा नर्सरी केंद्र के पास सैकड़ो शुभचिंतकों की मौजूदगी में उन्होंने एक बार फिर अपनों के लिए सदैव समर्पित रहने की बात दोहराई,तथा बड़ों से मार्गदर्शन व आशीर्वाद की अपेक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह कलहँस, वेलकेर हॉस्पिटल लखनऊ के डायरेक्टर अमरेंद्र प्रताप सिंह, रिंटू सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य मुंडेरवा प्रदीप सिंह, आजाद युवा फाउंडेशन के संस्थापक हर्षित सिंह,पुनीत सिंह,शिशुसिंह राजपूत, बिन्नू सिंह एचडीएफसी बैंक, शिवम सिंह,सत्येंद्र सिंह,अभिषेक तिवारी, अमन सिंह,शिवजी दुबे,अनुज मिश्रा महाकाल ,बृजेश सिंह,सोनू सिंह,अवधेश सिंह,आकाश सिंह,कपिल सिंह समेत सैकड़ों साथियों की सहभागिता रही।
Tags
Gonda