करनैलगंज में खुला पहला सीएनजी स्टेशन,श्री देव फिलिंग स्टेशन पर सीएनजी की सुविधा हुई लागू

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। सीएनजी के अभाव में करनैलगंज वासियों को लखनऊ या गोण्डा जाना पड़ता था। इसी वजह से सीएनजी से चलित वाहन लेने से लोग कतराते थे। बुधवार को करनैलगंज के अंतर्गत लखनऊ गोण्डा मार्ग के किनारे स्थित श्री देव फिलिंग स्टेशन पर सीएनजी सेवा का शुभारंभ हुआ। 
  सीएनजी स्टेशन के खुल जाने से करनैलगंज सहित आस पास के लोगो के साथ-साथ बाहर से आने वाले सीएनजी उपभक्ताओं और वाहन चालकों में खुशी की लहर है। 
   सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन बुधवार को पूर्व राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह के प्रतिनिधि गौरव सिंह उर्फ विक्की एवं सीएनजी कंपनी के अधिकारियों अमिताभ रंजन, अभिषेक त्रिवेदी, शुभम अग्निहोत्री, जेएल पटेल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सभी अतिथियों ने एक एक कर सीएनजी वाली गाड़ियों में गैस रिफिल करके उद्घाटन किया।
   इस मौके पर अवधेश सिंह राठौर, गिरजा शंकर सिंह, गणेश पांडेय, सुनील सिंह, धूम सिंह, दिवाकर सिंह, ऋषि कुमार सिंह एवं सुनील कुमार सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form