गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री मे संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में थाना छपिया पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तारकर एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना किया है। मंगलवार को उपनिरीक्षक कन्हैया दीक्षित मय टीम क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मुकेश यादव पुत्र हरीराम यादव निवासी ढ़ढोवा मेहनिया थाना छपिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 90 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना छपिया में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया।