डीएम ने करनैलगंज ब्लॉक व सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, गैरहाजिर तीन स्वास्थ्यकर्मियों का रोका वेतन

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। डीएम मार्कंडेय शाही ने मंगलवार को करनैलगंज ब्लॉक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सबसे पहले  ब्लॉक पहुंचे पहुंचे। यहाँ वीडीओ व एडीओ पंचायत से विकास कार्यों की जानकारी ली। तथा किसानों को धान व मक्के का बीज समय से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ब्लॉक कार्यालय करनैलगंज में डीएम को व्यवस्था संतोषजनक मिली। उसके बाद
डीएम सीएचसी पहुंचे यहाँ निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक उपस्थित मिले। कर्मचारियों के उपस्थिति का रजिस्टर चेक किया जिसमें तीन स्वस्थ्य कर्मी स्टाफ नर्स माधुरी सिंह, स्वीपर सुरेश श्रीवास्तव, यूडीसी अवधेश कुमार मिश्र बिना प्रार्थना पत्र के गैरहाजिर मिले जिनके खिलाफ कार्यवाई करते हुए वेतन रोकने में साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया। उसके बाद स्वच्छ जल की व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम को आवश्यक दवाओं की लिस्ट अपडेट नहीं मिली अधीक्षक से दवाओं के बारे में सही जानकारी न मिलने पर नाराजगी जाहिर की। डीएम ने सीएचसी अधीक्षक सुरेश चन्द्रा को निर्देशित किया कि सीएचसी पर नियमानुसार ईडीएल की लिस्ट की फ्लेक्सी बनवाकर प्रदर्शित कराएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form