करनैलगंज/गोंडा - गुरुवार को जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण कर विकास कार्यों की बारीकी से समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को लंबित पड़ी योजनाओं को शीघ्र पूरा कराने के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए उन्हें सीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इतना ही नही साथ ही साथ सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिये अधिकारियों के पेच कसे। इस दौरान कटरा बाजार क्षेत्र के विधायक बावन सिंह द्वारा किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ न मिलने तथा गाँवो में शुद्ध पेयजल हेतु बनाई जा पानी टँकी में सप्लाई हेतु डाली जा रही पाइप की गुणवत्ता पर सवाल उठाया तो मन्त्री ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देकर तुरन्त सुधार करने की हिदायत दी। आपको बता दें कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ चुकी है इसी वजह से करीब हर जिले के प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों के क्षेत्रों का भ्रमण कर विकास योजनाओं से रूबरू हो रहे हैं। इसीक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गुरुवार को करनैलगंज पहुँचे और सर्वप्रथम उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया और अस्पताल में नजर आई कमियों को शीघ्र ही दुरुस्त करने के निर्देश दिये तथा ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराने पर जोर दिया , इसके तुरन्त बाद करनैलगंज के खंड विकास कार्यालय के सभागार में प्रत्येक विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा की तथा लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कराने हेतु कड़े निर्देश दिये । इस दौरान उन्होंने महिला लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास के प्रमाण पत्र भी सौंपे व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इसके बाद मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संतुलित रखने में योगदान देने हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील की, उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुये सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में मदद करने की बात कही।
Tags
Gonda