करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्रं के करूवा गॉंव निवासी तथा लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रहे डॉ बीरेन्द्र कुमार गोस्वामी के असामयिक निधन के बाद गुरुवार को उनके करूवा स्थित गांव पहुँचकर मन्त्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने परिजनों से मुलाकात कर स्व.गोस्वामी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। तथा डॉ बीरेन्द्र गोस्वामी के निधन को पार्टी व समाज की बड़ी क्षति बताते हुये उनके परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने परिजनों से मुलाकात के दौरान उनके हर दुःख सुख में शामिल रहने व सहयोग देने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान प्रभारी मन्त्री सिद्धार्थनाथ सिंह के साथ विधानपरिषद सदस्य अविनाश सिंह,कटरा बाजार विधायक बावन सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण टिवारी तथा डॉ बीरेन्द्र गोस्वामी के परिजन समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।
Tags
Gonda