करनैलगंज/ गोण्डा। फल एंव सब्जी मंडी में व्यापारियों द्वारा निर्धारित स्थल पर दुकान न लगा कर सीधे मार्ग पर दुकान लगाने के मामले को उपजिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए मंडी सचिव को कड़ा निर्देश दिया है। एसडीएम/ मंडी प्रशासक हीरालाल यादव ने आदेश में कहा है कि जिन व्यापारियों द्वारा अपने निर्धारित स्थल पर दुकाने न लगाकर मंडी की रोड पर दुकानें लगाई जा रही हैं। उन्हें चिन्हित कर उनके लाइसेंस को तत्काल निलंबित कराने की कार्रवाई करें। फल व सब्जी मंडी में तमाम ऐसे व्यापारी हैं जो अपनी दुकान में व्यापार करते हैं और अपनी दुकान के सामने छोटे छोटे व्यापारियों से पैसा लेकर दुकान लगवाते हैं। छोटे व्यापारियों से किराया वसूल करते हैं। जिससे मंडी में लोगों के आने-जाने में भारी दिक्कत हो रही है और कोरोना काल के दौर में लोगों की भीड़ एक जगह पर एकत्र हो जाती है। मंडी में जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसमें सामाजिक दूरी एवं कोरोना नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है। उप जिलाधिकारी हीरालाल यादव ने इस संबंध में कठोर रुख अख्तियार करते हुए मंडी के फल व सब्जी व्यापारियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि जो लोग अपनी दुकानों के अंदर व्यापार ना करके दुकान के बाहर व्यापार करते हैं या सड़क पर जो लोग अपनी दुकाने लगाते हैं उन्हें चिन्हित करें और उनके लाइसेंस निलंबित या रद्द करने की कार्रवाई करें।