करनैलगंज क्षेत्र के दर्जनों स्कूलों में गुरुवार को होगा टीकाकरण शिविर का आयोजन,जानें गाँवों का नाम।

करनैलगंज/गोण्डा - ब्लॉक कोर कमेटी कर्नलगंज के निर्णय के क्रम में कल 17 जून को न्यायपंचायत कर्नलगंज के सभी ग्राम पंचायतों में टीकाकरण शिविर लगेगा। उक्त जानकारी देते हुये करनैलगंज शिक्षाक्षेत्र के बीईओ आर पी सिंह ने बताया कि कल गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायत कर्नलगंज देहात में कमपोजिट विद्यालय कर्नलगंज व प्राथमिक विद्यालय बरौलिया द्वितीय ग्राम पंचायत सकरोरा में प्राथमिक विद्यालय सुदिया, ग्राम पंचायत पिपरी में प्राथमिक विद्यालय पिपरी, ग्राम पंचायत नारायणपुर मांझा में उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर माझा, ग्राम पंचायत हीरापुर कमियार में कमपोजिट विद्यालय हीरापुर कमियार, ग्राम पंचायत कादीपुर में प्राथमिक विद्यालय हनुमानगंज,ग्राम पंचायत करुवा ग्राम में प्राथमिक विद्यालय करुवा, ग्राम पंचायत कुम्हडोरा में कमपोजिट विद्यालय कुम्हडौरा,ग्राम पंचायत दिनारी में प्राथमिक विद्यालय दिनारी प्रथम (दवन पुरवा )में विशेष टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा जिसमें संबंधित ग्राम पंचायत के सभी विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक सहयोग प्रदान करेंगे ।इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। ग्राम पंचायत कर्नलगंज देहात के कमपोजिट विद्यालय कर्नलगंज में आयोजित शिविर में कमपोजिट विद्यालय कर्नलगंज, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षामित्र,  अनुदेशक व रसोईयां टीकाकरण में सहयोग करेंगे। प्राथमिक विद्यालय बरवलिया द्वितीय में आयोजित शिविर में प्राथमिक विद्यालय बरौलिया द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय बरौलिया प्रथम, प्राथमिक विद्यालय रिशाला के सभी शिक्षक शिक्षामित्र टीकाकरण में सहयोग करेंगे।  प्राथमिक विद्यालय करुवा ग्राम में आयोजित शिविर में प्राथमिक विद्यालय करुवा ग्राम,कमपोजिट विद्यालय कुम्हडौरा में आयोजित शिविर में कमपोजिट विद्यालय कुम्हडौरा,प्राथमिक विद्यालय दिनारी प्रथम(दवन पुरवा) में आयोजित शिविर में प्राथमिक विद्यालय दिनारी द्वितीय, प्राथमिकविद्यालय दिनारी प्रथम व प्राथमिक विद्यालय उसरेर, उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर माझा में आयोजित शिविर में प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर माझा, प्राथमिक विद्यालय पूरे चिर्रहन, प्राथमिक विद्यालय भठियारन पुरवा,उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर माझा, कमपोजिट विद्यालय हीरापुर कामियार में आयोजित शिविर में प्राथमिक विद्यालय जहली पुरवा व कंपोजिंट विद्यालय हीरापुर कमियार, प्राथमिक विद्यालय पिपरी में आयोजित शिविर में प्राथमिक विद्यालय पिपरी, प्राथमिक विद्यालय सुदिया में आयोजित शिविर में प्राथमिक विद्यालय सुदिया  व कमपोजिट विद्यालय सकरोरा तथा प्राथमिक विद्यालय हनुमानगंज में आयोजित शिविर में प्राथमिक विद्यालय हनुमानगंज व उच्च प्राथमिक विद्यालय कादीपुर के सभी शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्र व रसोईयां ग्राम वासियों को टीकाकरण केंद्र पर लाकर टीकाकरण कराएंगे ।इसी प्रकार 18जून को न्यायपंचायत रामगढ़ के सभी ग्राम पंचायतों में टीकाकरण शिविर लगेगा। ग्राम पंचायत गुरवलिया में  कमपोजिट विद्यालय बसंतपुर कमियार, ग्राम पंचायत रामगढ़ में प्राथमिक विद्यालय  खुर्दासीर, ग्राम पंचायत तरहटा में प्राथमिक विद्यालय तरहटा,ग्राम पंचायत गौरा सिंहपुर में प्राथमिक विद्यालय गौरा, ग्राम पंचायत नकहरा में उच्च प्राथमिक विद्यालय तीरथ रामपुरवा,ग्राम पंचायत काशीपुर में प्राथमिक विद्यालय मल्लाहनपुरवा, ग्राम पंचायत मौहर में प्राथमिक विद्यालय गनवलिया, ग्राम पंचायत फतेहपुर में प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर में विशेष टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा ।इसी प्रकार 19 जून 2021 को न्याय पंचायत पचमढ़ी के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष टीकाकरण शिविर लगेंगे जिसमें ग्राम पंचायत कोनहटा में प्राथमिक विद्यालय कोनहटा,ग्राम पंचायत बुढ़वलिया में कमपोजिट विद्यालय बुढ़वलिया, ग्राम पंचायत मसौलिया में उच्च प्राथमिक विद्यालय बैसन पुरवा ग्राम पंचायत अहिरोरा में प्राथमिक विद्यालय दनापुर, ग्राम पंचायत कैथौली में उच्च प्राथमिक विद्यालय मसौलिया,ग्राम पंचायत चंगैरिया में प्राथमिक विद्यालय दर्जिन पुरवा में विशेष कोविड टीकाकरण केंद्र शिविर लगाए जाएंगे जिसमें संबंधित ग्राम पंचायत के सभी विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक व रसोईया सहयोग प्रदान करेंगे कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form