पूर्व विधायक स्व. भगेलू सिंह के सुपौत्र को सपा में मिला बड़ा दायित्व,कहा रग रग में भरा है समाजवादी संस्कार

गोण्डा - समाजवादी चिंतक, ईमानदारी,जनसेवा के पर्याय, खांटी समाजवादी नेता तथा करनैलगंज विधानसभा से विधायक रहे पूर्व विधायक स्व. भगेलू सिंह का नाम आपने जरूर सुना होगा। वह जीवन पर्यन्त आर्य समाज की विचारधारा के पोषक व आमजन की निःशुल्क सेवा के लिये ततपर रहे। शोसलिस्ट पार्टी के बड़े नेताओं में अहम स्थान रखने वाले स्व. भगेलू सिंह की संतति भी उन्हीं के  पद चिन्हों पर चलकर आज भी समाजवादी पार्टी में आस्थावान है। शुक्रवार को समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ओम यादव की मौजूदगी में पूर्व विधायक स्व.भगेलू सिंह के सुपौत्र सत्येंद्र प्रताप सिंह उर्फ सचिन को समाजवादी छात्र सभा का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।  अपनी जिम्मेदारियों के प्रति समर्पित रहने वाले सचिन को पार्टी के प्रति सजगता, कर्मठता,ईमानदारी व उनकी सक्रिययता को देखते हुए पार्टी द्वारा उन्हें जिले में बड़ा दायित्व सौंपा। छात्र सभा के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह कोल्हार गांव द्वारा किये गये सत्येंद्र प्रताप सिंह के मनोनयन पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई है। इस दौरान उनके मनोनयन पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओम यादव , सपा नेता सूरज सिंह ,पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे,पप्पू यादव , जयचंद्र सिंह,  हर्षित सिंह , दीपक सिंह , संतोष  सिंह, प्रियांशू तिवारी, विपिन सिंह , अमरेंद्र सिंह , शुभम सिंह, रिशभ सिंह ,विकास गुप्ता, पंकज गोस्वामी ,आदि लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उपाध्यक्ष बनने के बाद सचिन सिंह ने कहा कि मैं कोई नया समाजवादी नहीं हूँ,समाजवादी संस्कार मेरे रग रग में भरा है। और पार्टी द्वारा  मेरे ऊपर जो विश्चास जताया गया है,उस विश्वास को सदैव कायम रखने का कार्य करूँगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form