गोण्डा। कार्यालय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जी कुआं में बुधवार को डायट मेंटर अमित कुमार मिश्र द्वारा कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी/बीआरसी हलधरमऊ में उपस्थित होकर निष्ठा प्रशिक्षण में क्रय किए गए सामग्रियों एवं उनके बिल वाउचर का भौतिक सत्यापन किया गया।
निष्ठा प्रशिक्षण में क्रय किए गए कंजूमबल सामग्रियां, मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर, डेस्कटॉप कंप्यूटर, लेजर प्रिंटर, इनवर्टर फोटोकॉपी मशीन ,कार्यालय में चालू हालत में उपलब्ध मिली। तो वहीं लक्ष्य 53 के सापेक्ष 53 विद्यालयों के हेड मास्टर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। तो वहीं लक्ष्य 247 के सापेक्ष 246 शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।